January 22, 2025 5:20 pm

स्कूलों के “फीस” रूपी लूटतंत्र पर रोक लगाएंगे – धर्मेंद्र तिवारी

सोशल संवाद/डेस्क : भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और रांची लोकसभा के प्रत्याशी धर्मेंद्र तिवारी ने कहा है कि वह शिक्षा को प्रोत्साहित करेंगे, प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाएंगे और ट्यूशन फ़ीस, बस फ़ीस, लेबोरेटरी फ़ीस, फील्ड विजिट फीस, स्पोर्ट्स फ़ीस के नाम पर अभिभावकों से चल रही लूट को हर हाल में रोकेंगे। यहां जारी एक बयान में धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि निजी स्कूलों को जिम्मेदार बनाया जाएगा। अधिकांश स्कूल अपने नाम को भुना रहे हैं। भांति-भांति के फीस लिये जा रहे हैं और पढ़ाई गायब। यह उनका अहम एजेंडा है कि पढ़ाई के नाम पर जो धन वसूली का खेल खेला जा रहा है, उसे रोका जाए।
श्री तिवारी ने कहा कि ट्यूशन फ़ीस, बस फ़ीस, लेबोरेटरी फ़ीस, फील्ड विजिट फीस, स्पोर्ट्स फ़ीस के नाम पर हर माह बच्चों से सैकड़ों रुपये लिये जा रहे हैं।

इससे बचना चाहिए। स्कूल कभी भी प्राफिट कमाने के लिए नहीं खोला जाता। यह अध्ययन केंद्र होता है, जहां गुजारा भर फीस लेने में कोई बुराई नहीं। लेकिन अगर स्कूल बिजनेस सेंटर बन जाएंगे तो बच्चों का होगा क्या। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों की स्थिति भी ठीक नहीं है। कहीं बच्चे नहीं तो कहीं शिक्षक नहीं। शिक्षक भी लापरवाही बरतते हैं। अपने अधिकार की बात तो करते हैं, कर्तव्य की बात भी उन्हें करनी चाहिए। पैसा भरपूर चाहिए लेकिन क्लास लेने के नाम पर छुट्टी ले लेते हैं। सेशन टाइम से नहीं है। ऑल इंडिया एक्रीडेशन के लिए जो शिक्षा की गुणवत्ता होनी चाहिए, वह झारखंड के कतिपय विश्वविद्यालयों में तो है ही नहीं। शिक्षकों का रोना लेकर लोग बैठे रहते हैं। जो योग्य लोग हैं, वह सड़कों पर चप्पल घिस रहे हैं। वो मूलतः लालफीताशाही के कारण अध्यापन से वंचित कर दिये गये हैं। तिवारी ने कहा कि अगर रांची की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह पूरा प्रयास करेंगे कि केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर सरकारी और निजी स्कूलों का सिस्टम हो जाए। जैसे केंद्रीय विद्यालयों में गुणी शिक्षक होते हैं, फीस की कोई मारा-मारी नहीं होती, हर घंटी मनोयोग से पढ़ाई होती है, वैसी ही व्यवस्था वह भी लागू करना चाहेंगे ताकि पढ़ाई के प्रति बच्चों में एक मोटिवेशन पैदा हो और वे देश के लिए कुछ कर गुजरने की ठान सकें। इसके पूर्व आज श्री तिवारी हरमू, लाइन टैंक रोड और मेन रोड का दौरा कर जनसंपर्क किया.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण