सोशल संवाद/जमशेदपुर : वर्ल्ड विजन फाउंडेशन, इंडियन योग एसोसिएशन, झारखंड और रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल सिदगोडा के संयुक्त तत्वावधान में पतंजलि के प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 की पूर्व तैयारी “100 दिन काउंटडाउन अभियान” के तहत जमशेदपुर के विभिन्न विद्यालयों एवं स्थानों में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत प्रातः 6.30 बजे से 7.30 बजे तक एक साथ सभी स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास किया गया।
लेडी इंदर सिंह विद्यालय टेल्को में अजय वर्मा, कम्युनिटी सेंटर सोपोडेरा में नरेंद्र कुमार, विवेकानंद इंग्लिश स्कूल साकची में रवि नंदन, देव शंकर और सुमन कुमारी, सिदगोदा सूर्य मंदिर में बबीता देवी और विपिन कुमार तथा सिस्टर निवेदिता इंग्लिश हाई स्कूल बर्मामाइंस में आशुतोष कुमार झा और मनोज श्रीवास्तव ने सामूहिक योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं, बच्चे और कम्युनिटी के आम जनों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का समन्वयन पतंजलि योग समिति, पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार ने किया।