January 22, 2025 3:24 pm

Lok Sabha Election 2024 : नवनीत राणा के ’15 सेकंड लगेगा’ वाले बयान पर मचा हंगामा,जानें असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा

सोशल संवाद/डेस्क : बीजेपी नेता नवनीत राणा के ’15 सेकंड लगेगा’ वाले बयान पर राजनीति तेज हो गई है. मामले पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी नेता नवनीत राणा के एक बयान की चर्चा इन दिनों सुर्खियों में है. अपने बयान में उन्होंने 2013 में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन औवेसी के एक भड़काऊ बयान का जिक्र किया था और ओवैसी बंधुओं को हैदराबाद में चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि हमें केवल 15 सेकंड लगेगा…यदि पुलिस को हटा दिया गया तो…नवनीत राणा के बयान पर एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा कि राणा के बयान से संकेत मिल रहा है कि वह अमरावती में लोकसभा चुनाव हारने जा रही हैं. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें अकबरुद्दीन ओवैसी कथित तौर पर 100 करोड़ हिंदुओं को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं.

क्या कहा नवनीत राणा ने
इस बार बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव में उतरीं नवनीत राणा ने एआईएमआईएम नेता के बयान का जिक्र किया और कहा, छोटा भाई कहता है कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटाओ ताकि हम उन्हें दिखा सकें कि हम क्या कर सकते हैं. मैं छोटे भाई (अकबरुद्दीन) से कहना चाहती हूं कि आपको 15 मिनट लग सकते हैं, लेकिन हमें केवल 15 सेकंड लगेंगे. नवनीत राणा ने उक्त बातें तब कही जब वह बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के लिए प्रचार करने पहुंचीं थीं, जिन्हें हैदराबाद लोकसभा से मौजूदा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बीजेपी ने टिकट दिया है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर