सोशल संवाद/डेस्क : देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर महाराष्ट्र के कुछ जिले और केरल में मौसम की तल्खी दिख रही है. केरल के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने आज यानी मंगलवार को केरल के पथानामथिट्टा और इडुक्की जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वही तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड में येलो अलर्ट जारी किया है.
समुद्र में लहरें उठने का अनुमान
इससे पहले मौसम विभाग ने केरल और तमिलनाडु को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था. दरअसल केरल और तमिलनाडु में समुद्र तट पर ऊंची-ऊंची लहरें उठीं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर मछुवाओं को समुद्र में न जाने की सलाह दी थी. गौरतलब है कि आने वाले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज केरल में ऐसा ही रहेगा.
मुंबई में बेमौसम बारिश से तबाही
इधर मुंबई में आंधी और बेमौसम बारिश के कारण जमकर तबाही देखने को मिला है. बारिश के कारण लोगों का बुरा हाल है. तेज हवा और बरसात के कारण घाटकोपर इलाके में छेड़ा नगर जंक्शन स्थित एक पेट्रोल पंप पर 100 फुट लंबा होर्डिंग गिर गया है. कई लोग इसके भीतर फंस गए. घटना में चार लोगों की मौत भी हो गई. वहीं बारिश और हवा के कारण कई ट्रेंने और हवाई सेवा भी बाधित रहीं.
राजस्थान में फिर जोर पकड़ेगी गर्मी
वहीं, राजस्थान के कई इलाक फिर से भीषण गर्मी की चपेट में आने वाले हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि बुधवार से प्रदेश में गर्मी फिर जोर पकड़ेगी और मौसम विभाग ने कई जगह लू चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार जोधपुर, बीकानेर समेत कई इलाकों में 15 से 16 मई को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है. लू की भी चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 17 और 18 मई को पश्चिम राजस्थान में तीव्र लू चलने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कई हिस्सों में बारिश व आंधी चलने से पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान कम हुआ और लोगों को गर्मी से राहत मिली थी.
Weather Forecast: देश के कई राज्यों में बदला मौसम, राजस्थान में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, केरल में अलर्ट
Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp