---Advertisement---

बैकुंठ शुक्ल के बलिदान का कृतज्ञ राष्ट्र ऋणी रहेगा : काले

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/जमशेदपुर : भारतीय स्वाधीनता संग्राम के सेनानी बैकुंठ शुक्ल के बलिदान दिवस पर प्रत्येक वर्ष की भांति नमन परिवार द्वारा संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में महिलाओं, युवाओं एवं कई गणमान्यों की उपस्थिति में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शहीद बैकुंठ शुक्ल के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी, स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी शहीद बैकुंठ शुक्ल के बलिदान का कृतज्ञ राष्ट्र ऋणी रहेगा।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह ने अपने विचार रखते हुये कहा कि महान क्रांतिकारी बैकुंठ शुक्ल ने देश को आजाद कराने के लिये अपना सारा जीवन मातृभूमि पर कुर्बान कर दिया था। आज इस स्थान पर ‘नमन परिवार’ के इस कार्यक्रम के माध्यम से हमे प्रेरणा मिलती हैं कि हमे अपने देश की रक्षा के लिये सदैव समर्पित रहना चाहिये। इस मौके पर सुधीर कुमार, बिजय नारायण, जसवंत सिंह भोमा एवं अन्य ने अपने अपने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन धनुर्धर त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन जूगुन पांडे ने किया।

इस कार्यक्रम में राघवेन्द्र शर्मा, राजदीप सिंह, सतिंदर सिंह रोमी, राजेश कुमार सिंह, संदीप कुमार सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, पी आर सिंह, कैलाश झा, जय सिंह, प्यारेलाल साहू, अशोक कुमार मिश्रा, संटू मिश्रा, परमजीत सिंह, रंजोध सिंह, अमरजीत सिंह गांधी, जय सिंह, कुंदन कुमार दिक्षित, सरबजीत सिंह टोबी, सरोज मांझी, किरण सिंह, सीता देवी, लख्खी कौर, ममता पुष्टि, ममता साहा, सावित्री देवी, पुतुल सिंह, महालक्ष्मी देवी, नमिता उपाध्याय, रिंकू दुबे, सिमी कश्यप, प्रियंका सिंह एवं अन्य ने उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित की।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---