सोशल संवाद/डेस्क : ओडिशा के गंजम शहर में भाजपा और बीजू जनता दल (BJD) कार्यकर्ताओं के बीच बुधवार देर रात पोस्टर लगाने को लेकर झड़प हो गई। इस घटना में एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई, वहीं 7 लोग घायल हो गए। मारे गए शख्स की पहचान दिलीप कुमार पहाना (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने गुरुवार (16 मई) को बताया कि खालीकोटे के सारनपुर गांव में ये घटना हुई। भाजपा और BJD दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के हाथ में नुकीले हथियार थे। गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर खलीकोट विधानसभा सीट के BJD उम्मीदवार और मौजूदा विधायक सूर्यमणि बैद्य के घर के पास खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ की।
घटना को लेकर स्टेट चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर ने डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों को इलाके में शांति स्थापित कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि चुनावी हिंसा रोकने के लिए तुरंत अहम फैसले लें। सारनपुर गांव में फिलहाल भारी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद है। ओडिशा के गंजम जिले की खलीकोट विधानसभा सीट SC श्रेणी के अंतर्गत आती है। ये इलाका अस्का लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है। यहां 20 मई को वोटिंग होगी।