रोजाना ओरल हाइजीन का ख्याल रखने के लिए ब्रश करने से दांतों की चमक और हेल्थ दोनों बनी रहती है
लेकिन क्या आपको ये पता है कि ब्रश कितनी देर तक करना चाहिए
आइए जानते हैं रोजाना कितनी बार ब्रश करना चाहिए
रिसर्च के अनुसार,दांतों पर जमी प्लाक या गंदगी की सखत परत हटाना बेहतर है और इसके लिए तीन से चार मिनट तक ब्रश करना जरुरी होता है
1970 के दशक में डेंटल एक्सपर्ट्स ने दो मिनट तक मंजन करने कि सलाह देनी शुरु कर दी थी
साथ ही उन्होंने सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी थी
इन अध्ययनों में बताया गया है कि दो मिनट ब्रश करने से अधिक प्लाक हटता है
यदि आप रोजाना अपने दांतों को ब्रश करते है तो ओरल हेल्थ अच्छी रहती है
Learn more