January 2, 2025 11:29 pm

कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- झारखंडियों के हक और अधिकार को ख़त्म करेगी मोदी सरकार


सोशल संवाद/डेस्क :
सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत गांगुडीह फुटबॉल मैदान में मंगलवार को इंडिया गठबंधन के कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के सभा का आयोजन किया गया. सभा में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन उपस्थित हुई.

कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंडियों के हक और अधिकार को केंद्र की मोदी सरकार खत्म करने का काम कर रही है. यहां के आदिवासी, मूलवासी, दलित, अल्पसंख्यक सबकी अधिकार को छीनने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने की है. कल्पना सोरेन ने कहा कि 2019 में झामुमो की सरकार बनी तब हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने. स्व दुर्गा सोरेन का भी जन्म चांडिल अपने मामाघर में ही हुआ.

षड्यंत्र के तहत हेमंत को भेजा जेल
कल्पना सोरेन ने कहा कि 2019 में जब झामुमो गठबंधन की सरकार बनी तो यह केंद्र सरकार को रास नहीं आई. केंद्र सरकार ने षड्यंत्र के तहत राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डालने का काम किया है. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा आने वाले समय में झारखंड की जनता भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.

केंद्र सरकार पर संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने का आरोप
कल्पना ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार अबकी बार 400 पार का नारा दे रही है. उनकी सीटें आते ही वो संविधान बदल देंगे. आरक्षण पर बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार संविधान बदलकर आरक्षण को हटाने का काम करेगी.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका