डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 4’ (Dance Deewane 4) के विनर का ऐलान कर दिया गया है. आखिर वो घड़ी आ ही गई जब शो के चौथे सीजन को भी उसका विनर मिल गया है.
शो को माधुरी दीक्षित, सुनील शेट्टी और अन्य जज कर रहे थे. इस सीजन की ट्रॉफी की बाजी गौरव और नितिन ने मार ली है.
ऐसे में अब इस रियलिटी शो को विनर मिल गए हैं. ट्रॉफी मिलने के साथ ही गौरव-नितिन ने आगे प्लान भी शेयर किया है.
गौरव और नितिन को ट्रॉफी के साथ 20 लाख की इनाम की राशी भी मिली है. गौरव और नीतिन दोनों को ही अलग-अलग डांस फॉर्म में महारत हासिल है.
गौरव और नितिन शो को जीतने के बाद बेहद ही खुश हैं. जीती हुई राशि को दोनों ने आधा-आधा बांट लिया है.
नीतिन ने इसे लेकर कहा कि वो जीती हुई रकम अपने पेरेंट्स को देंगे. इसके अलावा कुछ पैसे चैरिटी में दान करेंगे.
Learn more