January 3, 2025 12:30 am

राष्ट्रीय राजमार्ग 520 के बाराबंकी घाटी निकट एक ट्रक के अंदर चालक मृतक अवस्था मे मिला; लू लगने से मौत की आशंका

सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा ): बड़बिल तहसील के य रूगुडीह थाना क्षे के बाराबंकी घाटी निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 520के मुख्य मार्ग पर एक खड़ै ट्रक के अंदर मृतक अवस्था मे चालक मिला ।सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के शरीर को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। लू लगने से चालक की मौत की आशंका जताई गई।पुलिस जाँच मे जुट गई।घटना के संबंध मै प्राप्त सूचना अनुसार एक मालवाहक ट्रक OD09V-4489 जो भद्राशाही से राउरकेला की ओर जा रहा था।बाराबंकी घाटी राष्ट्रीय राजमार्ग 520 के मुख्य मार्ग पर खड़ा था।

उक्त ट्रक का इंडिकेटर जल रहा था। इस मार्ग पर चलनै वाले अन्य ट्रक चालक ने बीच मार्ग पर खड़ै ट्रक देखकर दरबाजे खोलकर देखा तो नाजारा अलग था।स्टेरिंग के पास ही चालक मृत अवस्था मे था।उसके बाद गाड़ी मालिक एवं पुलिस को सूचना दी गई।लोगो के अनुसार बीते गुरूवार को प्रचंड गर्मी थी।हो सकता है,कि मृतक चालक लू के चपेट मे आ गया होगा। और चालक की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग 520पर चलने वाले राहगीरों एवं अन्य मालवाहक ट्रक चालक के अंदर एक सवाल उठना आरंभ हो गया कि 20घंटे से अधिक समय सै मुख्य मार्गो पर खड़ै ट्रक जिसका इंडिकेटर जल रहा है।राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैट्रोलिंग टीम की नजर कैसे नही पड़ी। उक्त घटना पैट्रोलिंग टीम के कार्यसैली की पोल खोल रही है । फिलहाल जाँच चल रही है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका