सोशल संवाद/डेस्क : लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजों का दिन है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार गिरिडीह लोकसभा चुनाव में जेएमएम और आजसू पार्टी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला। लोकसभा चुनाव में आजसू पार्टी जहां अपनी जीत बरकरार रखने की कोशिश में हैं। वहीं जेएमएम यहां लंबे समय के बाद जीत हासिल करने के लिए प्रयासरत है। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो के हौसले भी बुलंद है।
यह भी पढ़े : जमशेदपुर और गोड्डा में BJP आगे चल रही है
इस सीट पर कांग्रेस-आरजेडी की भी अच्छी पकड़ है और कांग्रेस-आरजेडी वोट बैंक के सहारे जेएमएम उम्मीदवार अपनी नैया पार लगाने की कोशिश में जुटे दिखे। पिछली बार आजसू पार्टी के चंद्रप्रकाश चौधरी ने रिकॉर्ड मतों के अंतर में चुनाव में जीत हासिल की थी। इससे पहले भी में 2014 भी बीजेपी के रवींद्र कुमार पांडेय यहां से जीत दर्ज कर चुके हैं। इस लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 25 मई को मतदान हुआ।