---Advertisement---

सोनारी थाना क्षेत्र के नेहरू मैदान मैं रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : सोनारी थाना क्षेत्र के नेहरू मैदान मैं रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरजू आनंद,सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू,भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व पार्षद राजकुमार सिंह, सोनारी शांति समिति के सदस्य राहुल भट्टाचार्जी के मौजूदगी में किया गया,सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरजू आनंद और सोनारी शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू के मार्गदर्शन अनुसार जिला प्रशासन द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत नेहरू संघ विकास समिति मैदान मैं यह खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उद्घाटन मे थाना प्रभारी कुमार सरजू आनंद जी ने, आए हुए सभी खिलाड़ियों का मनोबल और हौसला बढ़ाते हुए सभी को अपना आशीष प्रदान किया और सभी से जमशेदपुर प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान का पालन करनी और समाज के लोगों को इसको त्याग कर समाज को एक नया स्वस्थ समाज बनाने का संकल्प लेने को कहा साथ ही अनुशासन के साथ बिना कोई आपसी मतभेद के शांतिपूर्ण तरीके से प्रतियोगिता को संपन्न करने का आशा व्यक्त किया,सोनारी शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने सभी से यह नशा रूपी अभिशाप से मुक्त होकर समाज के युवा वर्ग और लोगो को इसको खत्म करने और अपने समाज का उज्जवल भविष्य बनाने का संकल्प दिलवाये।

नशा वह दिमख है जो उसका सेवन करता है उसको तो बर्बाद करता है ही साथ ही उसके पूरे परिवार और समाज को भी बर्बाद कर देता है और जब तक इसका नुकसान का पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुका होता है और आदमी कुछ भी करने के काबिल नही रहता है।सुधीर कुमार पप्पू ने कहा अगर नशा ही करना है तो अपनी मेहनत का करो ताकि उसका परिणाम तुम्हारा कामयाबी हो।सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य राहुल भट्टाचार्जी ने आए हुए सभी खिलाड़ियों का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा की आज के समय में मोबाइल आने के पश्चात बच्चे और युवा पीढ़ी में संगठित होकर खेलना और शारीरिक परिश्रम करना काफी काम हो गया है बच्चे मोबाइल में ही खेल कर अपना मनोरंजन कर लेते हैं।

भाजपा के वरीय नेता एवं समाजसेवी राजकुमार सिंह नेहरू मैदान के सभी युवा साथियों का काफी आभार कि उन्होंने इस समय में भी सम्मिलित होकर खेलने का यह आयोजन किया जिससे अनुशासन मर्यादा के साथ साथ शारीरिक क्रिया और परिश्रम भी होगा और लोगों को संगठित रहकर कार्य करने का एक बहुमूल्य ज्ञान भी प्राप्त होगा खेल एक ऐसा माध्यम है जिसमे मन और शरीर के साथ साथ सब कुछ चुस्त दुरुस्त और तंदुरुस्त रहता है और बच्चे और युवाओं में अगर खेल का हौसला बढ़ जाए तो वह सभी नशा से भी काफी दूर रहेंगे। योगेश वर्मा डब्लू ठाकुर धनंजय वर्मा तरुण यादव गंगेश सिंह राज पटेल राहुल वर्मा महावीर साहू हेमंत साहू कृष्ण निषाद अंकित वर्मा चिकलू साहू हरिश्चंद्र साहू एवं सक्रिय सदस्य के साथ बस्ती क्षेत्र के आठ टीम इस क्रिकेट टेनिस प्रतियोगिता भाग ले रहे हैं

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट