December 18, 2024 7:54 pm

सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों का उप चुनाव 10 जुलाई, रिजल्ट 13 को

सोशल संवाद/डेस्क : लोकसभा चुनाव के बाद अब 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होंगे. चुनाव आयोग से मिली खबरों के अनुसार इन सीटों पर 10 जुलाई को वोट डाले जायेंगे और 13 जुलाई को परिणाम घोषित किये जायेंगे. विदित हो कि ये वो विधानसभा सीटे हैं जहां के विधायकों ने या तो इस्तीफा दे दिया है या किसी विधायक की मौत हो चुकी है. वहीं, कुछ सीटों के विधायकों ने लोकसभा चुनाव लड़ा है और वे जीत हासिल करने के बाद अब सांसद बन गये हैं. चुनाव आयोग ने इन उपचुनावों के लिए शिड्यूल जारी कर दिया है.

जिन 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें बिहार की एक सीट, प बंगाल की 4 सीट और तमिलनाडु की एक विधानसभा सीट शामिल है. इनके साथ उत्तराखंड में 2, पंजाब में एक और हिमाचल प्रदेश में 3 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे. उत्तर प्रदेश में उन सभी 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे जहां के विधायक हालिया लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर संसद पहुंच गये हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश की इन 9 सीटों पर चुनाव के बारे में आयोग की ओर से कोई सूचना नहीं दी गयी है.
उपचुनाव का शेड्यूल :
नोटिफिकेशन की तिथि – 14 जून
नामांकन का अंतिम दिन- 14 जून
नामांकन पत्रों की जांच: 24 जून
नामांकन वापसी की की अंतिम तिथि: 26 जून
मतदान – 10 जुलाई
रिजल्ट: 13 जुलाई

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर