December 18, 2024 4:13 pm

बकरीद को ले राजनगर थाना में शांति समिति की हुई बैठक

सोशल संवाद/डेस्क : मुस्लिम समुदाय का प्रमुख त्योहार ईद उल जोहा (बकरीद) को ले राजनगर थाना में शनिवार को शन्ति समिति की बैठक हुई। बैठक में शांति समिति के सदस्य उपस्थित हुए। वहीं इस दौरान बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी सभी पदाधिकारी सीएम चंपाई सोरेन के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को ले मतकमबेड़ा गए हुए थे। इस दौरान थाना के पुलिस पदाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की।

राजनगर के एकमात्र मुस्लिम बाहुल गांव शोभापुर में 17 जून को बकरीद मनाया जायेगा। शोभापुर के नायब सदर शेरे मोहम्मद ने बताया कि ईदगाह में सुबह 6:45 बजे बकरीद की नमाज अदा की जाएगी। वहीं प्रसाशन इस दौरान सुरक्षा को लेकर शोभापुर में तैनात रहेगी। साथ ही प्रशासन ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट ना करने की अपील की है। कहा कि बकरीद को शंतिपूर्ण और आपसी सौहार्द में मनाएँ। इस दौरान हीरालाल सतपथी, लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी दुर्गालाल मुर्मू, दिलीप महतो, बीजू बास्के, अजय कुमार गोप, हरेकृष्ण प्रधान, दिनेश प्रधान आदि उपस्थित थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर