---Advertisement---

इंडियन एयरफोर्स रेड फ्लैग युद्धभ्यास 2024 में शामिल हुआ

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : अमेरिका के अलास्का में सिंगापुर-जर्मनी की वायुसेनाओं के साथ जॉइंट एक्सरसाइज की इंडियन एयरफोर्स अमेरिका के अलास्का में हुए युद्धाभ्यास रेड फ्लैग 2024 में शामिल हुआ। यह एक्सरसाइज अलास्का के इलसन एयर फोर्स बेस पर 4 जून से 14 जून तक आयोजित हुई। इसमें अमेरिका और भारत के अलावा सिंगापुर, ब्रिटेन, नीदरलैंड और जर्मनी की वायुसेनाएं भी थीं।

एयरफोर्स की टुकड़ी 29 मई को ही अलास्का के लिए निकल गई थी। टीम में राफेल फाइटर जेट और एयर क्रू के साथ ही टेक्नीशियन, इंजीनियर, कंट्रोलर और फाइटर जेट के विशेषज्ञ शामिल रहे। राफेल और टीम के सदस्यों को अलास्का तक पहुंचाने के लिए C-17 ग्लोबमास्टर विमान का इस्तेमाल किया गया था।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment