January 3, 2025 12:24 am

शेयर बाजार ने छुआ नया शिखर; Sensex 621 अंक चढ़ा, Nifty 23,800 के पार

सोशल संवाद / डेस्क: Stock Market: दलाल स्ट्रीट पर बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का दौर जारी रहा और बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। आज निवेशकों ने भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, आईटीसी और एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयरों पर जमकर दांव लगाया।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 620.73 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 78,674.25 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 77,945.94 और 78,759.40 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 147.50 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त देखी गई। निफ्टी दिन के अंत में 23,868.80 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 23,670.45 और 23,889.90 के रेंज में कारोबार हुआ।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। रिलायंस, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा और अदाणी पोर्ट्स सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, एक्सिस बैंक, NTPC, बजाज फाइनैंस, ICICI बैंक, HUL, मारुति, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, L&T, एशियन पेंट्स, TCS, SBI और ITC भी लाभ में रहे।

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। M&M, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, JSW स्टील और टाइटन सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, HDFC बैंक, HCL टेक, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और इंफोसिस नुकसान में रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका