पिछले कई दिनों से टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं.
लेकिन बारिश और बाढ़ के चलते और सब्जियां भी महंगाई का झटका देने लगी हैं.
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि सब्जियां महंगी हुई हों.
दरअसल बरसात में अमूमन सब्जियां महंगी हो ही जाती हैं.
इसकी एक वजह यह भी है कि बरसात के मौसम में कुछ सब्जियों में कीड़े पनपने का खतरा अधिक रहता है.
इसके चलते खाने वाली सब्जियों के दाम आसमान छूने लगते हैं.
कई लोगों में इस बात की भी चिंता बढ़ जाती है कि सब्जियां नहीं खाएंगे शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी हो जाएगी.