सोशल संवाद / डेस्क : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए 7july 2024 को महाप्रभु श्री जगन्नाथ भगवान जी के रथ यात्रा में करीब 2500 श्रद्धालुओं के बीच निःशुल्क Fruti वितरण किया गया।
यह भी पढ़े : भगवान जगन्नाथ सभी के आराध्य है : मंगल कालिंदी
यह रथ यात्रा ISCON जमशेदपुर द्वारा आयोजित किया गया था।रथ यात्रा करीब शाम को 5 बजे राम मंदिर बिस्टूपुर से प्रारंभ हुआ जो जस्को ऑफिस के समीप से होते हुए साकची की ओर प्रस्थान किया। इस रथ यात्रा में ISCON जमशेदपुर के सदस्यों के साथ कई सामाजिक संस्था के सदस्य एवं हजारों के तादात में श्रद्धालु उपस्थित थे।
इस जनसेवा कार्य में मंच के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,सचिव आलोक अग्रवाल,कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल,पवन छाछरिया,संदीप अग्रवाल,निलय अग्रवाल,विशाल अग्रवाल(गोलमुरी),सचिन भारतीय,मनीष अग्रवाल,योगेश अग्रवाल,नीरज सराईवाला,दीपक पटवारी,रमेश अग्रवाल,पंकज अगिवाल का योगदान रहा।