November 18, 2024 4:09 am

बीजेपी का बढ़ा कुनबा, AAP के विधायक, पार्षद समेत पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद ने थामा भाजपा का दामन

सोशल संवाद /डेस्क: आम आदमी पार्टी के विधायक करतार सिंह तंवर और पूर्व विधायक राज कुमार आनंद ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. पटेल नगर सीट से पूर्व विधायक आनंद के साथ उनकी पत्नी वीणा आनंद भी बीजेपी में शामिल हुईं हैं. वहीं दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले पूर्व आप नेता राज कुमार आनंद दिल्ली सरकार में मंत्री थे. आबकारी मामले में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में इन नेताओं ने आप छोड़कर बीजेपी का दामन थामा.

लोकसभा चुनाव से पहले दिया था AAP से इस्तीफा
राजकुमार आनंद दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले ही दिल्ली सरकार को अनुसूचित जाति विरोधी करार देते हुए मंत्री पद के साथ ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने आज यानी बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गये. बता दें, राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद बीएसपी में शामिल हुए थे. बसपा की ही टिकट पर उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ा था. हालांकि वो चुनाव हार गये थे.

करतार सिंह भी हुए बीजेपी में शामिल
वहीं छतरपुर के आम आदमी पार्टी विधायक रहे करतार सिंह तंवर ने भी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गये है. इसके अलावा पूर्व विधायक वीणा आनंद, पार्षद उमेश सिंह फोगाट हिमाचल प्रदेश के आप प्रभारी रत्नेश गुप्ता समेत सह प्रभारी सचिन राय ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. कई नेता और विधायकों के आम छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाने से आम आदमी पार्टी को दिल्ली में जोर का झटका लगा है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल क्या घी खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है