हर महिला अपनी शादी के दिन खूबसूरत दिखना चाहती है.

जिसमें शानदार सिल्क साड़ियाँ और चमकदार सोने के आभूषण एक शानदार शो में मिलते हैं.

1.पंजाबी दुल्हन

लाल लहंगा, कुर्ता और दुपट्टा पंजाबी शादियों की पहचान है दुल्हनें कुंदन की जूलरी, टीका और चूड़ी भी पहनती हैं.

2.मरठी मुंज

मरठी शादियों में हल्दी की रंगत खास होती है पील रंग की नऊवारी साड़ी, मोती की जूलरी और नाक की नथ मरठी मुंज का पारंपरिक पहनावा है.

3.गुजराती ब्राइड

गुजराती शादियों में गरारा सूट या साड़ी पहनी जाती है. कढ़ाईदार लहंगा, चोली और दुपट्टा के साथ दुल्हन को भारी-भरकम जूलरी पहनाई जाती है.

4. बंगाली दुल्हन

बंगाली शादियों में लाल रंग की साड़ी का विशोष महत्व होता है. दुल्हन को आलता भी लगाकर मुकुट भी पहनाते है.

5. मलयाली ब्राइड

केरल में शादी के लिए कांजीवरम साड़ी पहनी जाती है, सफेद या क्रीम रंग की साड़ी में सुनहरे जरी का बॉर्डर होता है