December 19, 2024 1:54 am

जमशेदपुर मानगो में फर्जी इंजीनियरिंग बीटेक, एमटेक एवं  डिप्लोमा सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़, रेट जानकर हो जायेंगे हैरान

सोशल संवाद / जमशेदपुर: जमशेदपुर मानगो आजादनगर के एक घर से, पूरे देश भर के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, डिप्लोमा सर्टिफिकेट, यूनिवर्सिटी  के फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ, जिसमे  मंजर आलम को गिरफ्तार किया गया, आजादनगर के ज़ाकिर नगर रोड नंबर 17, तेजाब तालाब के समीप ग्रीन वैली मकान नंबर 92 में छापेमारी हुई, गिरोह के सरगना मोहम्मद मंजर आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, 50 से ज्यादा फर्जी सर्टिफिकेट, कंप्यूटर, प्रिंटर्स, सीपीयू, एक दर्जन से ज्यादा पेन ड्राइव, मोबाइल, लैपटॉप बरामद हुई.

आजाद नगर थाना में उसके विरुद्ध फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के धोखाधड़ी में केस भी दर्ज किया गया था । एसडीओ ने  बताया कि पिछले सप्ताह इसकी जानकारी मिली थी बरामद पेन ड्राइव का मोबाइल से कई सबूत भी मिले हैं, अलग-अलग यूनिवर्सिटी के सर्टिफिकेट को भी जब्त किया गया, नकली सर्टिफिकेट बनाने का रेट कुछ इस प्रकार थे, इंजीनियरिंग बीटेक, एमटेक का ₹15 से ₹30 हजार रुपए , डिप्लोमा का ₹15 से ₹20 हजार रुपए मैट्रिक,इंटर और स्नातक का ₹3 से ₹10 हजार रुपए, पूछ ताछ के बाद युवक ने फर्जी की बात स्वीकार की, फर्जी के सभी सरगना पर पुलिस जांच में जुट गई है.

रिपोर्ट… मंजीत कुमार जमशेदपुर      

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर