January 14, 2025 7:32 am

मोहर्रम जुलूस में आपत्तिजनक नारा एवं खतरनाक करतब करने पर रहेगी रोक

मोहर्रम जुलूस में आपत्तिजनक नारा एवं खतरनाक करतब करने पर रहेगी रोक

सोशल संवाद/ जमशेदपुर: मोहर्रम पर्व के मद्देनजर आज साकची रविंद्र भवन सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जमशेदपुर डीसी,जिले के सीनियर एसपी, ग्रामीण/ सिटी एसपी और डीडीसी महोदय के अध्यक्षता में जिले के तमाम वरिय पदाधिकारियों की मौजूदगी में पर्व को कैसे शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया जाए उसका मार्गदर्शन और दिशा निर्देश दिया गया। सभी मोहर्रम अखाड़ा समितियां से अपने सभी सदस्यों का एक सुनिश्चित वॉलिंटियरटीम की व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया गया ताकि जुलूस में प्रशासन को मदद मिल सके,कोई भी आपत्तिजनक संदेश या नारा जो किसी भी समुदाय के प्रति हो उसे पर ध्यान विशेष कर ध्यान रखे। जुलूस के दौरान ऐसे किसी भी खेल का प्रदर्शन ना हो जिसमें खिलाड़ी को या आने जाने वाले लोगो को किसी भी तरह की तकलीफ उत्पन्न हो।

सभी जगह से आए हुए मोहर्रम के सदस्य ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किये,सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सह,अधिवक्ता  सुधीर कुमार पप्पू ,सोनारी थाना शांति समिति के वरिष्ठ सदस्य मोहम्मद आजाद ने भी अपना विचार सभी मोहर्रम समितियां से भी साझा  कियाऔर प्रशासन को आश्वासन दिया की सोनारी में शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम का त्योहार संपूर्ण होगा।इस कार्यक्रम में सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू के साथ सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य राहुल भट्टाचार्जी, वलीउद्दीन मोहम्मद ताहिर मोहम्मद सफीक मौजूद रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर