सोशल संवाद/डेस्क: स्वर्णरेखा सोसाइटी में चोरी की घटना सुनकर भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह आज स्वर्णरेखा सोसाइटी समिति में अपने भाजपा के प्रतिनिधियों के साथ जाकर वहां की जनता के साथ मिलकर समस्याओं को सुना ज्ञातव्य हो स्वर्ण रेखा सोसाइटी में 6 फ्लैट धारकों के बीच में चोरी हुआ है।
प्रतिदिन मंडल को वहां के समिति के अधिकारियों ने बताया समिति के लोग काफी डरे हुए हैं ।अभय सिंह आज समिति के सेक्रेटरी दिव्य कांत मिश्रा, अरविंद ठाकुर जी ठाकरे एवं गौतम महतो के घर में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर मिलकर सारे चीजों को समझा हमने साकची के थाना प्रभारी संजय कुमार जी से दूरभाष में बात करके इन समस्याओं के बारे में जानकारी ली और चोरों के आतंक से साकची क्षेत्र कैसे बचे इस पर हमने उनको संज्ञान में दिया।
साथ ही भारतीय जनता पार्टी की ओर से हमने विरोध दर्ज कराया और थाना प्रभारी को कहा कि आप अविलंब इस पूरे लाखों की चोरी हुई घटनाओं का पर्दाफाश करें अन्यथा भारतीय जनता पार्टी साकची क्षेत्र में आंदोलन चलाने के लिए बाध्य होगी दूसरी ओर समिति की कुछ समस्याओं को भी समझा।
सोसाइटी में यह समस्याएं हैं कि वहां सारे देखभाल jusko के द्वारा किया जाता है हमने jusco के जीएम आरके सिंह से दूरभाष में बात करके स्वर्ण रेखा सोसाइटी के पीछे के दीवाल जो काफी जर्जर है जो कुछ स्थानों में टूट गया है उसे मरम्मती के लिए उनको आग्रह किया उन्होंने भी आज अभय सिंह को आश्वस्त किया कि मैं इस पर गंभीरता से विचार करूंगा और हम लोग अविलंब समिति के पीछे के सब दीवार को मजबूत और ऊंचा करेंगे यह मैं आश्वासन मिला और मैं सोसाइटी के लोगों से भी कहा कि आप लोग भी सजग रहे और सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से चोरों के बीच में कौन है उसका गुप्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी को भी दे और साथ में थाना प्रभारी को भी दे तथा पुलिस प्रशासन को भी दे अभय सिंह ने उपस्थित लोगों को कहा कि सरकार बनी है तब से चोरों का आतंक है अभी जमशेदपुर में चोरी, लूटखसोट आतंक का पर्याय बन गया।
कब किसके घर चोरी हो जाए डकैती हो जाए दीवार उद्भेदन कर दें किसी को पता नहीं है। भारतीय जनता पार्टी सजग है और हर आंदोलन में बाध्य होंगे।