सोशल संवाद /डेस्क: 98 दिन के वैज्ञानिक सर्वे के बाद एएसआई ने धार भोजशाला की सर्वे रिपोर्ट हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में सबमिट की है। यह रिपोर्ट 2000 पन्नों की है। इसी रिपोर्ट के आधार पर यह तय होगा कि भोजशाला मंदिर है या मस्जिद। इस मामले में अगली सुनवाई 22 जुलई को है। वहीं, रिपोर्ट सबमिट होने के बाद धार शहर और भोजशाला की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन का बड़ा बयान आया है। इस मामले में वह अपना पक्ष मजबूत बता रहे हैं। वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि इस मामले में एएसआई की रिपोर्ट बहुत क्लियर है। उन्होंने कहा कि एएसआई की रिपोर्ट के आधार पर हमारा केस मजबूत दिख रहा है।
हमारा केस है मजबूत
वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि हमने इंदौर हाईकोर्ट में यह याचिका लगाई थी कि भोजशाला परिसर हिंदू मंदिर है। हिंदू मंदिर को मस्जिद के तौर पर यूज किया जा रहा है। इंदौर हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद पुरातत्व विभाग को वैज्ञानिक सर्वे के निर्देश दिए थे। आज एएसआई ने 2000 पेज की रिपोर्ट 98 दिन के सर्वे के बाद सबमिट की है। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि हमारा केस बहुत मजबूत है।