सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा ) : बड़बिल तहसील के सेरेंडा पंचायत में आदिवासी विकास समिति स्कूल के प्रागंण मे पद्मश्री, तुलसी मुंडा के 78 वाँ जन्मदिन मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय के , पूर्व छात्र, शिक्षकों, सहित वर्तमान समय पढने वाले छात्र छात्राए के साथ साथ शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित हुए। और सभी ने मिलकर केक काटकर पद्मश्री तुलसी मुंडा के जन्मदिन मनाते हुए उन्हे बधाई दी।आपको बता दे कि पद्मश्री तुलसी मुंडा आदिवासी समाज को शिक्षित करने के लिए काफी प्रयासरत हैं ।
बड़बिल -पूर्व छात्रों ने मनाया पद्मश्री तुलसी मुंडा का 78वां जन्मदिन
Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp