1. जंग से बचाएं
बारिश के मौसम में बाइक में जंग लग सकती है। अगर इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तब भी बाइक को नियमित तौर पर साफ करते रहें।
2. लाइट्स चेक करें
बारिश में विजिबिलिटी के लिए आगे और पीछे की लाइट्स को दुरुस्त रखें। खराब हो जाएं तो तुरंत सही करवाएं
3. बैटरी की जांच
बरसात में बैटरी खराब होने की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए बाइक की बैटरी की जांच कराते रहें और जरूरत पड़ने पर बैटरी को बदल दें।
4. टायर चेक करते रहें
गीली सड़कों पर फिसलने का खतरा ज्यादा होता है। इसलिए बाइक या स्कूटी के टायरों पर जरूर ध्यान दें।
5. रेन कोट यूज करें
अपने साथ राइडिंग जैकेट या रेन कोट जरूर रखें, ताकि भीगने से बचे रहें और बाइक चलाने में दिक्कत न हो।
Learn more