आज 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जा रहा है.

इमोजी का इस्तेमाल सोशल मीडिया वर्ल्ड से जुड़ा है.

इंस्टाग्राम, फेसबुक और भी कई दूसरे प्लेटफॉर्म पर इमोजी इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.

आइए जानते है दुनिया की पहली इमोजी किसने बनाई

दुनिया की पहली इमोजी जापान की एक मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनी की 

 इंजीनियर शगेतका कुरिता ने साल 1999 में बनाई थी.

उन्होंने कुल 176 इमोजी बनाए थे. साल 2010 में यूनिकोई ने इमोजी के इस्तेमाल को मान्यता दी थी.

वहीं इमोजी डे मनाने की शुरुआत 2017 से हुई थी.