December 26, 2024 5:49 pm

NGT के आदेश को ताक पर रखकर, सरायकेला ज़िले में खुलेआम चल रही है अवैध बालू की चोरी

सरायकेला ज़िले में खुलेआम चल रही है अवैध बालू की चोरी

सोशल संवाद / सरायकेला (रिपोर्ट-दशरथ प्रधान) :- NGT(नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) की सख़्त आदेश के बावजूद ज़िले में खुलेआम बालू की ढुलाई हो रही है। आख़िर प्रसाशन इन बेलगाम अवैध कारोबारियों पर नकेल क्यों नहीं कस रही है या फिर पुलिस-प्रसाशन के सागरक्षण में इसे अंजाम दिया जा रहा है।

भले ही झारखंड में मानसून के बेरुख़ी से किशन परेशान है लेकिन हल्की बारिश से नदी में बालू भारी मात्रा में आई है जिस से अवैध बालू माफ़ियाओं का बल्ले-बल्ले हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री सह मंत्री चंपई सोरेन कि ड्रीम पॉर्जेक्ट गांजिया बैराज के समीप गांजिया घाट से खुलेआम बालू की ढुलाई हो रही है। बालू की ढुलाई ना केवल ट्रेक्टर से हो रही है बल्कि 10 चक्का हाइवा से भी अवैध बालू की ढुलाई कर बंगाल भेजा जा रहा है। इसके साथ ही टँगरानी से सरायकेला जोड़ने वाली सड़क के किनारे अवैध बालू का जगह-जगह भंडारण भी देखा जा सकता है।

यह भी पढ़े : UP Train Accident: UP के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा! चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 कि मौत, कई घायल

एक तरफ़ जहां अबुआ-आवास को लेकर सरकार ख़ुद की पीठ थप-थ्पाने में लगी है और आगामी विधान सभा चुनाव में इसे मुख्य उपलब्धि बता रही है वही ग़रीब-ग़ुरबा आवास की पहली किस्त लेकर बालू ख़रीदने के लिए परेशान है, अवैध बालू बाहर भेजे जाने के कारण बालू की क़ीमत असमान छू रही है।

सबसे चौकने वाली बात ये है कि राजनगर और गम्हारिया थाना होते हुए ये अवैध बालू भरी गाड़ियाँ दिन की उजाले में दौड़ रही है, ना ही बालू माफ़ियाओं को सरकार से डर है और ना ही ज़िला प्रशासन का ख़ौफ़। सूत्र बताते है कि इन माफ़ियाओं का अपर से लेकर नीच तक की सेटिंग है।

राज्य भर में लगातार खबर चलने के बाद भी अवैध बालू का धंदा थमने का नाम नहीं ले रहा है, कही ना कहीं इस वजह से हेमंत सरकार की बदनामी हो रही है।यही कारण है बीते दिन केंद्रीय मंत्री सह झारखंड भाजपा विधानसभा प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने भी हेमंत सरकार को कुंभकर्ण के नाम से संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार बालू, पत्थर खाती है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर