सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा): केंदुझर टाउनशिप मे बीते शुक्रवार को भारतीय मजदूर संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न हुआ।

इस सम्मेलन मे बोलानी सेल के लौह अयस्क खादान इकाई के बोलानी मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल सदस्यों मे सचिव नरेश सिंह,सदस्य जगबंधु आपट,देवाशीष नंदा,मनोज सिंह,महेश्वर बारिक आदि उपस्थित थे। सम्मेलन मे केंदुझर जिला के विभिन्न क्षेत्रो से आऐ भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों ने मजदूरों की मुख्य समस्याओं को रखा।इस सम्मेलन के माध्यम से बोलानी मजदूर संघ ने सेल बोलानी के लौह अयस्क खादान मे स्थानीय ग्रामीणों जो वर्षो से ठेकाश्रमिक के रूप मे एस -1 पदो पर कार्यरत है,उसे स्थाई करने की माँग को उठाते हुए ,केंदुझर जिलापाल के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री ओडिशा सरकार के नाम पर एक पत्र दिया।








