सोशल संवाद/ जमशेदपुर: केंद्रीय बजट में बेरोजगारों किसानों और मध्यम वर्गीय लोगों के लिए कोई राहत की बात नहीं है बल्कि निराशा मिली है। रोजगार देने और युवाओं को प्रशिक्षण देने का वादा भी जुमला साबित होगा, जिसप्रकार पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार का हर वादा जुमला साबित हुआ है। खासकर बिहार और झारखंड को अनदेखी की गई है। आने वाले वक्त में देश के युवा और किसान बिहार और झारखंड के लोग भाजपा को सबक सिखाने का काम करेंगे। समाजवादी चिंतक व अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने आज पेश किए गए केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उक्त बातें कही है।
आगे कहा कि नौकरी पेशा लोगों के लिए भी कोई राहत की बात नहीं है। मोदी सरकार के इस केंद्रीय बजट से हर वर्ग में निराशा है। झारखंड के लोग आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को इसका जवाब देने का काम करेंगे। महंगाई पर अंकुश लगाने और देश में नय उद्योग लगाने पर किसी तरह का प्रावधान नहीं किया गया। एनडीए के सहयोगी दल भी निराशा हैं।