सोशल संवाद/ सरायकेला(रिपोर्ट-दीपक महतो) : आज सुबह सर्किट हाउस में झारखंड सरकार के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को भूमि सुधार आंदोलन के संयोजक भाजपा नेता रमेश हांसदा के नेतृत्व में 51 बस्तियों को बंदोंबस्ती करने , जमीन का सर्वेसेटलमेंट एवं अन्य मांगो को लेकरी ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य मांगे निम्नलिखित है।
1. वर्षों से सरकारी जमीन पर बसी बस्तियों को बंदोबस्त किया जाय।
2. आदित्यपुर नोटिफाइड एरिया में हुए 1983 सर्वे को मान्यता दिया जाय।
3. झारखंड में 1932- 64 के बाद सर्वे सेटलमेंट नहीं हुआ है ,अविलंब सेटलमेंट किया जाए।
4. सरायकेला खरसावां जिला में 50 प्रतिशत से ज्यादा जमीन ऑनलाइन पंजी 2 में नहीं चढ़ा है, इसको अविलंब चढ़ाया जाए।
इस प्रतिमंडल में मुख्य रूप से अभिजीत दत्त, बिशु महतो, महाजन साव, लुस्की सोरेन, पवन महतो, राजेश गोप, केदार, जायसवाल, सुनील साह, बाबू चंद प्रजापति आदि उपस्थित थे।