क्या आप जानते है ओलंपिक एक नहीं चार प्रकार के होते हैं
जी हां ओलंपिक खेल चार प्रकार के होते हैं.
जिसमें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक, शीतकालीन ओलंपिक, पैरालंपिक और यूथ ओलंपिक खेल शामिल हैं.
Fill in some text
ग्रीष्मकालीन ओलंपिक
ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल को समर ओलंपिक गेम्स भी कहा जाता है. इसका मतलब होता है कि यह गर्मियों के समय में आयोजित किया जाता है.
यह पहली बार साल 1896 में ग्रीस की राजधानी एथेंस में खेला गया था और तब से इसका आयोजन प्रत्येक चार साल पर किया जाता है.इनमे तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, घुड़सवारी आदि खेलें शामिल है.
शीतकालीन ओलंपिक
शीतकालीन ओलंपिक खेल को विंटर ओलंपिक गेम्स कहते हैं. यह खेल सर्दियों के समय में खेला जाता है . पहले शीतकालीन ओलंपिक खेल ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल के साथ खेला जाता था,
बाद में साल 1992 से इसे अलग आयोजित किए जाने लगा.इन खेलों में ऑल्पाइन स्कीइंग, बायथलॉनबॉब्स्लेड, क्रॉस कंट्री स्कीइंग, कर्लिंग, फिगर स्केटिंग,आदि खेलें शामिल है
पैरालंपिक
पैरालंपिक में दिव्यांग एथलीट अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. पैरालंपिक खेल पहली बार साल 1960 में इटली के रोम में आयोजित किया गया था. इसमें सैनिकों के साथ-साथ आम लोग भी हिस्सा ले सकते थे.
यूथ ओलंपिक
यूथ ओलंपिक (YOG) अन्य ओलंपिक खेलों की तरह हर चार साल में आयोजित किया जाता है. इस खेल में 18 वर्ष की कम उम्र के लड़के और लड़कियां हिस्सा लेते हैं. यूथ ओलंपिक का उद्देश्य युवा पीढ़ी को प्रेरित करना और उन्हें खेलों से जोड़ना है.