पेरिस ओलंपिक 2024 में इस बार कई बड़े चारे पर सभी की नजर है.

वहीं भारत के तरफ से प्राची चौधरी जैसी गरीब किसान की बेटी देश को पदक दिलाने के लिए मैदान में उतर रही है.

बता दें, प्राची चौधरी ने कड़ी मेहनत से अपने आप को यहां तक पहुंचाया  है.

2014 में खेल करियर का आरंभ करने वाली सहारनपुर के झबीरन गांव की प्राची 10 वर्ष बाद ओलंपिक में पदार्पण करने जा रही हैं.

खेल के जुनून पर भरोसा कर प्राची के पिता जयवीर सिंह ने कभी पैसे उधार लेकर स्पाइक वाले जूते दिलाए थे.

अब अपने पिता के भरोसे पर खरा उतरते हुए प्राची चौधरी देश को 4*400 मीटर महिला रिले दौड़ में देश को प्रतिनिधित्व करेगी.