मनु भाकर ने भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 को भारत को पहला मेडल दिलाया.
मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
भाकर ने 10.1 शॉट लगाए जबकि कोरिया की किम येजी ने 9.4 शॉट लगाए.
भाकर दूसरे स्थान पर रहीं , लेकिन अगली बार भाकर के 10.3 शॉट लगाने के बाद येजी ने 10.5 शॉट लगाए.
भारतीय निशानेबाज 0.1 अंक से पीछे रह गईं. भाकर ने कांस्य पदक जीतकर भारत का खाता खोला.
मनु भाकर ओलंपिक में शूटिंग पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं.
Learn more