शुक्र ग्रह को पृथ्वी की जुड़वा बहन भी कहा जाता है
शुक्र ग्रह का आकार और घनत्व भी पृथ्वी के जैसा ही है.
क्या एक जैसी थी संरचना?
कहा तो यहां तक जाता है कि अरबों साल पहले दोनों ही ग्रहों की संरचना एक ही थी.
शुक्र ग्रह को सूर्य की परिक्रमा करने में 224 पृथ्वी दिन लगते हैं.
कैसे रखा गया नाम?
शुक्र ग्रह का नाम प्रेम और सौंदर्य की रोमन देवी पर रखा गया है.
शुक्र एकमात्र ऐसा ग्रह जिसका नाम किसी महिला देवी के नाम पर रखा गया है
सूर्य और चंद्रमा के बाद आसमान में दिखाई देने वाला सबसे चमकीला ग्रह शुक्र ही है
क्या सबसे चमकीला ग्रह है शुक्र?
Learn more