सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल नगर में भारी वाहनों से चोरी की घटनाओं में निरंतर वृद्धि के संदर्भ में पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल जी से उनके कार्यालय में मिलकर टाटा स्टील एवं अन्य कंपनियों से माल रोड कर आने वाली गाड़ी या खाली गाड़ी में चोर चढ़ जाते हैं । गाड़ी से कनेक्टिंग कॉपर वायर, चैंन, टाना ,तिरपाल, लकड़ी का गुटका उतार लेते हैं ड्राइवर के विरोध करने पर शास्त्र दिखाकर डराते हैं यह घटना स्लैग रोड गेट से लिट्टी चौक भुईयाडीह से आने जाने वाली गाड़ियों के साथ बिरसा मुंडा चौक चौक से बस स्टैंड के बीच प्रतिदिन घटनाएं हो रही है। कनेक्टिंग कॉपर वायर एवं अन्य सामान के काटने एवं उतरने से अनुमानित प्रति गाड़ी 10,000/- से 30 -35000/- तक का नुकसान हो जाता है। यह घटना दिन के समय में हो रही है ।
बिरसा मुंडा चौक भुईयाडीह से मानगो बस स्टैंड के बीच में घटनाओं सबसे ज्यादा हो रही है जिसे रोकने के लिए आज वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल जी से मिल कर उनसे हम लोगों ने मांग किया कि
- बिरसा मुंडा भुईयाडीह चौक से मांनगों बस स्टैंड के बीच में स्थाई पुलिस बल का कैंप लगाया जाए।
- नो एंट्री के बाद आवागमन के समय में पुलिस का पेट्रोलिंग बढ़ाया जाए।
- बर्मामाइंस JTT पार्किंग गेट के बाहर हो रही चोरी की घटनाओं को रोका जाए ।
इन सभी बातों को सुनने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल जी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस तरह की घटना को रोकने का प्रयास किया जाएगा ।इसके लिए हेड क्वार्टर 1 डीएसपी भोला प्रसाद जी एवं सिटी डीएसपी सुधीर कुमार जी के साथ आप लोगों के प्रतिनिधिमंडल की मीटिंग होगी जिसमें दोनों सीताराम डेरा थाना प्रभारी एवं बर्मामाइंस थाना प्रभारी मौजूद रहेंगे। आप लोग मिलकर निर्णय लीजिए।
पुलिस इन घटनाओं को रोकने के लिए कारवाई करेंगी और इस तरह की घटना पर पूरी तरह से रोक लगाएगी ।आप लोग भी जैसे यह घटना घटती है आप लोग तुरंत उसके बारे में लिखित सूचना थाना प्रभारी महोदय को दें और हम लोग इस पर पूरी कार्रवाई करेंगे ।इस प्रतिनिधि मंडल में अखिलेश सिंह यादव,अखिलेश दुबे , विनोद कुमार सिंह संजय कुमार राय ,उमा सिंह सहित अन्य कई शामिल हैं।