नीरज चोपड़ा 89.34 मीटर के थ्रो के साथ क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप पर रहे और उन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है.

नीरज क्वालिफिकेशन राउंड के लिए ग्रुप-बी में थे. ग्रुप-ए और ग्रुप बी से मिलाकर कुल 12 एथलीट फाइनल राउंड में पहुंचे हैं.

नीरज चोपड़ा के अलावा कोई भी अन्य एथलीट क्वालिफिकेशन राउंड में 89 मीटर का थ्रो नहीं कर पाया.

नीरज को फाइनल राउंड में पहुंचने के लिए 84 मीटर का थ्रो करना था और नीरज ने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर का थ्रो किया.

इस उनका इस सीजन का बेस्ट थ्रो है.

ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज से इस बार भी ओलंपिक में गोल्ड की उम्मीद है.