सोशल संवाद / डेस्क : पेरिस ओलंपिक में भारत को एक बहुत बड़ा झटका लगा जब ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को ज्यादा वजन होने की वजह से आयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश 50 kg की कैटेगरी में खेलती हैं, बुधवार को उनका वजन 50 किलों से करीब 100 ग्राम ज्यादा पाया गया। जिस वजह से विनेश को ओलंपिक से बाहर होना पड़ा।आपको बता दे कि इस मैपिंग से ठीक पहले 1 रात में विनेश ने अपना वजन 2.6 किलोग्राम तक कम किया था, लेकिन इतने के बाद भी वह 100 ग्राम ज्यादा वजन ज्यादा निकला ।
विनेश का वज़न कम करने के लिए उनकी पूरी टीम ने बहुत कोशिशें की । आपको बता दे गेम खेलने से पहले हर खिलाड़ी का वजन चेक किया जाता है और उन्हे वज़न घटाने का समय भी मिलता है। विनेश को भी वह समय मिला था जिसमे उन्होंने , उनके पति और उनके कोच ने बहुत महनत की थी।
उनका वज़न घटाने के लिए, विनेश ने रात भर जाकर वर्कआउट किया। उन्होंने न तो रात में खाना खाया और न पानी पिया। वर्कआउट में वह साइकिलिंग और स्किपिंग जैसी एक्सरसाइज लगातार करती रहीं। इन सबके बाद भी जब विनेश का वजन कम नहीं हुआ तो उन्होंने अपने बाल काटने और खून निकालने जैसे तरीकों को भी फॉलो किया। इसके अलावा उन्होंने सॉना बाथ लिया ताकि पसीना निकलने के वजह से वज़न कम हो सके । लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद खबर आई कि वो डी-हाईड्रेशन के कारण बेहोश हो गईं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विनेश को ‘चैंपियन ऑफ द चैंपियंस’ कहा। PM मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी उषा से भी बात की।इसके बाद पीटी उषा ओलंपिक विलेज पहुंची। वहां उन्होंने विनेश से मुलाकात की।पीटी उषा ने कहा कि ओलंपिक संघ, भारत सरकार और पूरा देश विनेश के साथ है।