सोशल संवाद / डेस्क : झारखंड में घरेलू उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग आज से की जायेगी। इसके साथ ही 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ भी मिलने लगेगा। जुलाई माह के बिल में जिन उपभोक्ताओं की खपत 200 यूनिट तक होगी, उन्हें बिल नहीं देना होगा। मीटर रीडर उनका बिल निकालेंगे। 200 यूनिट तक खपत होने पर भुगतान में शून्य लिखा होगा। पहले चरण में एचटी उपभोक्ताओं का बिल निकाला गया। दूसरे चरण में बुधवार से घरेलू उपभोक्ताओं का बिल निकाला जायेगा। संकल्प के अनुसार, शहरी या ग्रामीण क्षेत्र के वैसे उपभोक्ता, जो 200 यूनिट तक बिजली खपत करते हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़े : झारखंड मंत्रालय के नेपाल हाउस में लगी आग, फाइलों का हुआ नुकसान
राज्य के 41 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
200 यूनिट तक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को एनर्जी चार्ज, फिक्स्ड चार्ज, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी भी नहीं लगेंगे। जिन घरों में बिजली की खपत 200 यूनिट तक होगी, उनका बिल पूरी तरह माफ कर दिया जायेगा। बता दें कि राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं की कुल संख्या 45,77,616 है। इनमें 41,44,634 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं। इसके एवज में राज्य सरकार हर माह 344.36 करोड़ रुपये खर्च करेगी। सरकार उक्त राशि सब्सिडी के रूप में झारखंड बिजली वितरण निगम को देगी।