सोशल संवाद / सरायकेला (रिपोर्ट -दीपक महतो ) : आज शुक्रवार अहले सुबह खनन विभाग की टीम ने कांड्रा-सरायकेला मार्ग पर बालू लदे हाइवा संख्या JH2AE- 4280 को पकड़ा और चालक से चालान की माँग की। चलान मांगने पर उसने नहीं दिखाया जिसके बाद विभाग ने हाइवा को जप्त कर थाने को सौंप दिया है। वहीं आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़े : बैडमिंटन की दुनिया में एक सितारा बनने के रास्ते पर जमशेदपुर के कृष दुबे
मिली जानकारी के अनुसार उक्त बालू लदा हाइवा कांड्रा की ओर से आ रहा था, छापेमारी पर निकली खनन विभाग की टीम की नजर जैसे ही उक्त हाइवा पर पड़ी, टीम में शामिल अधिकारियों ने हाइवा को रुकवाकर चालक से बालू से सम्बंधित जरूरी कागजातों की मांग की जिसे चालक दिखा पाने में विफल रहा, उसके बाद विभाग ने हाइवा को विधिवत जप्त कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।