December 21, 2024 6:19 pm

महाराष्ट्र: स्कूल में बच्चियों का यौन शोषण, बदलापुर स्टेशन पर हंगामा

सोशल संवाद /डेस्क : महाराष्ट्र के ठाणे के बदलापुर में एक निजी स्कूल में दो छात्राओं के यौन उत्पीड़न के खिलाफ माहौल गरमा गया है. सैकड़ों की तादात में लोग स्कूल के बाहर और रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर हंगामा कर रहे हैं. यहां जमकर हंगामा और पथराव हो रहा है. पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है. लेकिन ठोस कार्रवाई के लिए अड़े हैं.

मुंबई से सटे ठाणे में दो छात्राओं के यौन शोषण का मामला सामने आया है.जानकारी होने पर इन छात्राओं के परिजनों समेत अन्य सैकड़ों लोगों ने स्कूल का गेट बंद कर हंगामा किया. इसके बाद परिजन रेलवे स्टेशन पहुंच गए, जहां पहले तो रेल की पटरी पर बैठकर प्रदर्शन किया, फिर जमकर तोड़फोड़ करते हुए पथराव किया. पुलिस के मुताबिक मामला सामने आने के बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन परिजनों का कहना है कि इस संबंध में स्कूल प्रबंधन को आगे आकर माफी मांगनी चाहिए.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर