November 26, 2024 3:06 am

दिल्ली की सैर के बाद देर रात वापस अपने गांव लौटे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन; कहा तीनों बिंदुओं पर अब भी कायम

दिल्ली की सैर के बाद देर रात वापस अपने गांव लौटे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन

सोशल संवाद / सरायकेला ( दीपक महतो ): चार दिनों के दिल्ली की सैर के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मंगलवार देर रात करीब 12:00 बजे के आसपास अपने पैतृक गांव जिलिंगोड़ा पहुंचे. यहां देर रात तक उनके समर्थक उनके इंतजार में टकटकी लगाए बैठे थे. उनके गांव पहुंचते ही समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

यह भी पढ़े : चंपई सोरेन ने बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच X पर किया पोस्ट, की नाराजगी जाहिर

उधर उन्होंने फिर से अपना स्टैंड क्लियर करते हुए कहा है कि वे अपने फेसबुक पेज पर लिखे पोस्ट पर अभी भी कायम हैं. उन्होंने कहा “मैं दिल्ली निजी काम से गया था, उसी दौरान मैंने पोस्ट करके पूरे देश के सामने अपनी विचार रखी, मैं उसी पर कायम हूं… मेरे पास तीन विकल्प हैं- सन्यास लेना, नया संगठन बनाना या कोई अच्छा दोस्त मिल जाए तो उसके साथ काम करना मेरा नया अध्याय शुरू होगा. मैं सन्यास के बारे में सोच रहा था लेकिन लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है. मेरी झामुमो के किसी भी व्यक्ति या नेता से कोई बात नहीं हुई है.”

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल