December 21, 2024 5:58 pm

ट्रेनी पायलट का शव चांडिल डैम में मिला, विमान की खोज जारी

ट्रेनी पायलट का शव चांडिल डैम में मिला, विमान की खोज जारी

सोशल संवाद /जमशेदपुर :  चांडिल डैम में आज सुबह ट्रेनी  पायलट सुब्रोदीप दत्ता का शव मिल गया। वहीं कैप्टन जीत शत्रु आनंद अब भी लापता है, उनकी खोज जारी है। नेवी की एक टीम भी लापता कैप्टन और ट्रेनी एयरक्राफ्ट ‘Cessna 152’ को खोजने में जुट गई है। बीते कल भी पूरे दिन NDRF की टीम चांडिल डैम में एयरक्राफ्ट और दोनों पायलटो की खोज में जुटी रही। लेकिन कामयाबी हासिल नहीं कर पाये। बारिश की वजह से पानी मटमैला हो गया। जिससे विजिबिलिटी घट गई थी। बीती देर रात नेवी की टीम विशेष विमान से रांची पहुंची।

यह भी पढ़े : स्थानीय क्षेत्रवासियों के प्रयास से गौ तसकर गिरफ्तार, सैकड़ो गायों को कंटेनर मे लोड कर ले जा रहा था अन्य राज्य

यहां याद दिला दें कि बीते 20 अगस्त से रहस्यमय ढंग से गायब ट्रेनी एयरक्राफ्ट ‘Cessna 152’ को खोजा जा रहा है। कैप्टन जीत शत्रु आनंद ने आदित्यपुर के सुबोदीप दत्ता को ट्रेनिंग देने के लिये विमान टेक ऑफ किया था। कैप्टन आनंद पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में मीठापुर पुरेंदरपुर गांव के रहने वाले हैं। टू सीटर इस ट्रेनी विमान को जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से टेक ऑफ किया गया था।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर