December 21, 2024 10:23 pm

तीन दिवसीय नाँक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता आरंभ , मैच के प्रथम दिन पूर्ति ब्रदर्श गोवा ने बोलानी के टीएमएस को 1-0से पराजित किया

तीन दिवसीय नाँक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता आरंभ

सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी थाना क्षेत्र के निकट झारखंड सीमावर्ती ग्राम टाटिबा के खेल मैदान मे तीन दिवसीय नाँक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता बीते शुक्रवार को आरंभ हुई।फुटबॉल प्रतियोगिता सरना एसोसिएट टाटिबा के तत्वावधान मे हुआ।फुटबॉल प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि के रूप मे नोवामुंडी प्रखंड प्रमुख पुनम गिलवा उपस्थित रही।इस अवसर पर बराईबुरु टाटिबा विकास समिति के अध्यक्ष बुद्वराम पुर्ति ने सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया।

यह भी पढ़े : जेलेंस्की से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भारतीय पीएम से साझा किया रूसी हमले का दर्द, बच्‍चों को किया याद

फुटबॉल प्रतियोगिता के प्रथम दिन पूर्ति ब्रदर्श गोवा टीम ने टीएमएस बोलानी को 1-0गोल से पराजित किया।तीन दिवसीय नाँक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का फाईनल आगामी 25अगस्त को होगा।जिसमे विजेता टीम को 1,11,111रू नगद राशी दी जाऐगी। उपविजेता टीम को 70हजार रू., तीसरे विजेता को 40हजार रू.,चौथै विजेता को 30हजार रू.नगद राशि दी जाऐगी। इसके अलावा बेस्ट गोलकीपर, स्कोरर, आदि को भी पुरुस्कृत किया जाऐगा।  तीन दिवसीय नाँक आउट फुटबॉल टुनामेंट मे झारखंड एवं ओडिशा के 32टीमो नै हिस्सा लिया।सरना एसोसिएट टाटिबा कमिटी के दामोदर बारी,मोटाय हेमब्रम, किशोर हेमब्रम, सूर्या बारी,सोया हेमब्रम, आदि फुटबॉल टुनामेंट के सफलतापूर्वक संचालन मे सहयोग कर रहे है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर