December 30, 2024 10:56 pm

बबलू झा ने पूर्वी विधानसभा 48 में पेश की दावेदारी

बबलू झा ने पूर्वी विधानसभा 48 में पेश की दावेदारी

सोशल संवाद / जमशेदपुर : आगामी झारखंड विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जिला उपाध्यक्ष बबलू झा ने जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा 48 से अपनी दावेदारी को अमलीजामा पहनाते हुए धर्मेंद्र सोनकर पूर्वी सिंहभूम के कार्यकारी जिला अध्यक्ष (नगर) को अपना दावेदारी आवेदन सौंपा।

यह भी पढ़े : डांगावापोसी, जरोली सेक्शन में EOL सिस्टम के तहत मिलेगा माइलेज – मेंस यूनियन

बबलू झा ने बताया कि वे स्वतंत्रता सेनानी परिवार से जन्मजात कॉंग्रेसी है। बबलू झा ने पूरे ईमानदारी से 14 वर्ष की उम्र से अपने पिता पी एन झा जी के संग कॉंग्रेस के कार्यक्रम में सम्मिलित होते आए है साथ ही साथ सामाजिक एवं जनहित कार्यो में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है ।

बबलू झा ने कहा कि उनके डीएनए में कॉंग्रेस है और अगर कॉंग्रेस पार्टी पूर्वी विधानसभा से मौका देती है तो वो कई वर्षो का रिकॉर्ड तोड़कर यह सीट  जीत कर तपस्वी राहुल गांधी जी के झोली में डाल देंगे ।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका