November 26, 2024 1:51 am

शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन में पहुंचीं विनेश फोगाट:सम्मान किया गया, बोलीं- हक मांगने वाला हर व्यक्ति राजनेता नहीं होता, धर्म से भी ना जोड़ें

सोशल संवाद /डेस्क : शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को 200 दिन पूरे हो चुके हैं. आंदोलन के 200 दिन पूरे होने के मौके पर किसान बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए हैं. खास बात यह है कि प्रदर्शन में ओलंपियन विनेश फोगाट भी शामिल हुईं हैं. पहलवान विनेश फोगाट ने किसानों के आंदोलन स्थल पर पहुंचने के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि आंदोलन के 200 दिन हो गए हैं. किसान यहां बैठे हैं. यह देखकर दुख होता है. किसान इस देश के नागरिक हैं. किसान देश को चलाते हैं. उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है, एथलीट भी नहीं…यदि वे हमें खाना नहीं खिलाएंगे, तो हम प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं सरकार से आग्रह करती हूं कि उन्हें सुना जाए. उनकी मांग पर विचार किया जाए. अगर लोग इस तरह सड़कों पर बैठे रहेंगे तो देश आगे नहीं बढ़ेगा.

ओलंपिक कुश्ती फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने और विवाद पर विनेश फोगट ने कहा कि अगर आप कर सकते हैं, तो आज किसानों के संघर्ष पर अधिक ध्यान केंद्रित करें. मैं नहीं चाहती कि मुझ पर ध्यान केंद्रित किया जाए. मैं आपको फोन करूंगी और इस बारे में बात करूंगी.

इससे पहले किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा है कि हमारे प्रदर्शन को 200 दिन पूरे हो चुके हें. लाखों किसान शंभू बॉर्डर और खनौरी व अन्य सीमाओं पर एकत्र हुए हैं. हमें विनेश फोगाट का संदेश मिला, वह भी यहां पहुंचेंगी. हम उनका सम्मान करेंगे. आज हम केंद्र सरकार से मांग करेंगे कि यह मार्ग खोला जाए और हमें दिल्ली जाने दिया जाए. दिल्ली में हम शांतिपूर्वक MSP की कानूनी गारंटी के साथ-साथ अन्य मांग कर सकेंगे.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल