सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी) के ओडिशा खान समूह के अंतगर्त बोलानी अयस्क खादानों में अगस्त 2024 में 7.20 लाख टन लौह अयस्क रिकॉर्ड तोड़ मासिक डिसपेंच किया है।बीते वर्ष के सर्वश्रेष्ठ मासिक लौह अयस्क डिसपेंच को पार कर बोलानी अयस्क ने अगस्त 2024 मे सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुऐ सबसे अधिक 4.38 लाख टन फाईन्स का डिसपेंच किया। इसके अलावा खादानों ने पेलेट में रूपान्तर के लिए 57रेक फाइन्स भेजे।
यह भी पढ़े : मुखिया, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक की हड़ताल, कई काम लटके
इस उत्कर्ष प्रर्दशन आलोक वर्मा कार्यपालक निदेशक (खान) और बोलानी अयस्क खादान के मुख्य महाप्रबंधक जयदेव चट्टोपाध्याय के मार्गदर्शन में रा- मटेरियल और सेल के सक्रिय सहयोगी बोलानी अयस्क खादान टीम के प्रयासों से संभव हुआ। आर एस पी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने बोलानी अयस्क खादान समूह के उल्लेखनीय उपलब्धियो सराहना करते हुए कहा कि सुरक्षा और गुणवत्ता पर निरंतर जोर देते हुए बेहतर प्रदर्शन किया गया।