सोशल संवाद / जमशेदपुर : नानक पेड़ सेवादल सिदगोडा के अध्यक्ष कुलबीर सिंह एवं उनकी पूरी टीम के तरफ से नवनियुक्त बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष पवन अग्रवाल को अंगवस्त्र एवं गीता पुस्तक देकर सम्मानित किया गया और नानक पेड़ की ओर से बस्ती विकास समिति अध्यक्ष पवन अग्रवाल के हाथों एक पेड़ मां के नाम से सिदगोड़ा पार्क में एक वृक्ष लगाया गया ।इस अवसर पर पार्क में शामिल लोगो ने शौचालय की समस्या को ओर ध्यान आकृष्ट कराया,सौचालय में टंकी न होने के कारण महिलाओं कों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े : जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की सिरकोविक के आने से उम्मीद बढ़ी
पवन ने तत्काल संबंधित अधिकारी से संपर्क कर जनता को हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए समाधान का आग्रह किया।इस अवसर पर आयोजित कार्यकर्म को संबोधित करते हुए पवन अग्रवाल ने कहा बस्ती विकास समिति जनता की समस्या का मुखर होकर समाधान का प्रयास करेगी। सामाजिक और सास्कृति कार्यकर्मों के माध्यम से समाज के सभी वर्ग के लोगो को जोड़कर समावेशी समाज का निर्माण हो इसी उद्देश्य से कार्य किए जायेंगे।
समारोह एवं वृक्षारोपण में मुख्य रूप से उपस्थित नानक पेड़ सेवादल के अध्यक्ष सरदार कुलबीर सिंह , संस्था के जनरल सेक्रेटरी एवं (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जमशेदपुर महानगर के सामाजिक सद्भाव संयोजक) पुष्पेंद्र सिंह , संस्था के कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा , देवनाथ ,सिदगोड़ा पार्क समिति के सदस्य तारकेश्वर खा , विनय सिंह , शशि भूषण कुमार सुदर्शन ,अमरीक सिंह , पंकज , सतपति, शैलेंद्र, निरंजन कुमार, तत् भाई तमाम बस्ती वाशी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।