सोशल संवाद / जमशेदपुर : मंगलवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा-पटना वंदे भारत का ट्रायल किया गया. रात करीब साढ़े नौ बजे ट्रेन पटना से टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंची. मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन से पटना के लिए ट्रायल को लेकर रवाना हुआ. ट्रेन में रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी थे. उसके बाद रात करीब साढ़े नौ बजे पटना से टाटानगर स्टेशन पहुंची. ट्रेन का ट्रायल पूरी तरह सफल रहा.
यह भी पढ़े : आज से टाटानगर रेलवे स्टेशन एसपीजी के हवाले, एक नंबर प्लेटफॉर्म से दिखाएंगे झंडी, पार्किंग स्थल भी कराया खाली
आपको बता दे 15 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी टाटा को मिली तीन वंदे भारत ट्रेन समेत देशभर के अलग-अलग रूटों में चलने वाली 11 टे्रनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. 15 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर एक से झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.