सोशल संवाद /जमशेदपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमशेदपुर दौरा ऐतिहासिक होगा। वे कल 15 सितंबर को हवाई मार्ग से सोनारी एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से सड़क मार्ग से शहर में आयोजित सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम विशेष विमान से सुबह 9:45 पर सोनारी एयरपोर्ट पर उतरेंगे। सोनारी एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री का काफिला करीब 10 बजे तक जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से प्रधानमंत्री मोदी 6 बंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें टाटा से पटना बंदे भारत ट्रेन में स्कूल के बच्चे कुछ दूरी तक यात्रा भी करेंगे। पीएम मोदी बच्चों से बातचीत भी करेंगे। वंदे भारत ट्रेन को रवाना करने के बाद प्रधानमंत्री स्टेशन के बाहर पार्किंग एरिया में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सांसद विद्युत वरण महतो के अलावा अन्य नेता मौजूद रहेंगे।